Demo

डामटा के नौगांव में तीन दिवसीय 22वां राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर देते हुए इसे उत्तराखंड की समृद्ध परंपरा और युवाओं की ऊर्जा को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

समारोह का आरंभ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया, जिसमें पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। राज्य भर से बड़ी संख्या में लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया, जो सांस्कृतिक समृद्धि और खेल के प्रति लोगों के उत्साह को दर्शाता है।

यह भी पढें- देहरादून हादसा: दिल दहला देने वाला मंजर… सड़क पर खून, गर्दन धड़ से अलग… छह युवाओं की दर्दनाक मौत

Share.
Leave A Reply