उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि ड्रीम इलेवन (Dream 11) जैसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Online Gaming app) लोगों को लखपति-करोड़पति बना रहे हैं।अब तक उत्तराखंड के कई लोग फैंटेसी टीम बनाकर लाखों-करोड़ों की रकम जीत चुके हैं। इस बार उत्तराखंड के हीरा सिंह की किस्मत चमकी है। जिन्होंने ड्रीम इलेवन(Dream 11) में फैंटेसी टीम बनाकर दो करोड़ की रकम जीती है। उत्तराखंड के रहने वाले हीरा सिंह अब तक 532 कांटेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उनका विनिंग रेट 56 परसेंट रहा है। शनिवार को हुए आईपीएल मैच(IPL Match) में हीरा सिंह ने लोकेश राहुल को कैप्टन और एस राजा को वाइस कैप्टन बनाया था। उन्हें पता था कि इस पिच पर रन कम और विकेट ज्यादा गिरेंगे। इसलिए उन्होंने चार ऑलराउंडर और चार बॉलर को शामिल कर टीम बनाई थी।
यह भी पढ़ें – *उत्तराखंड के इन 5 जिलों में करवट बदलेगा मौसम, अगले तीन-चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कौन-कौन से हैं यह जिले।*
वहीं, हीरा सिंह की ट्रिक काम कर गई और वो एक झटके में दो करोड़ रुपये जीत गए। बता दें कि 15 अप्रैल दिन शनिवार को दो आईपीएल मैच खेले जाने थे। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल का था जो कि 3:30 बजे से शुरू था और 7:15 पर खत्म हो गया। दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग के बीच था। जो 7:30 बजे से शुरू हुआ। आपको बता दें कि इस मैच में लखनऊ ने सबसे पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पंजाब को 159 रन का लक्ष्य मिला, जिसे पंजाब ने 19 ओवर 3 बॉल में बनाकर जीत लिया। इनमें से एक मैच में जम्मू-कश्मीर का युवक करोड़पति बना, जबकि दूसरे मैच में उत्तराखंड के हीरा सिंह विजेता रहे।