Demo

चांदमारी के पते पर पंजीकृत कंपनी की ओर से तेलंगाना व दिल्ली में करोड़ों रुपए के सामान की खरीद-बिक्री का मामला सामने आया है। शुक्रवार को फर्म का भौतिक सत्यापन करने राज्य कर विभाग की टीम लोहाघाट पहुंची तो हड़कंप मच गया। भौतिक सत्यापन में सामने आया कि टीकम सिंह लोहाघाट इंडेन गैस कार्यालय में रात्रि चौकीदार के तौर पर कार्यरत हैं।

पंजीकृत कंपनी की ओर से पिछले साल जुलाई में करोड़ों का व्यापार करने की जानकारी होने पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग अधिकारियों के होश उड़ गए। शुक्रवार को फर्म का भौतिक सत्यापन करने राज्य कर विभाग की टीम लोहाघाट पहुंची तो हड़कंप मच गया।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि टीकम सिंह नाम से पंजीकृत फर्म ने तेलंगाना से करोड़ों रुपए की कपड़े की खरीद कर इसे दिल्ली में बिक्री दर्शाया है।

पंजीकृत फर्म ने जुलाई 2023 में पहले कोई भी लेनदेन नहीं किया था। इस तरह का लेनदेन अचानक देखकर अपर आयुक्त रुद्रपुर जोनल के निर्देश पर सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार के नेतृत्व में राज्य कर की टीम लोहाघाट पहुंची।18 वर्षों से लोहाघाट में रह रहे टीकम मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:महिला आयोग में सनसनीखेज खुलासा: बेटे की चाहत में दो शादियां और दो लिव-इन रिलेशन, पार्टनर की करतूत सुनकर आयोग भी हैरान

सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार ने बताया कि संबंधित फर्म से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। भौतिक सत्यापन की जांच आख्या तैयार कर उच्च अधिकारी को सौंप जाएगी। आगे शीर्ष स्तर से ही निर्णय लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply