उत्तरकाशी जिले की तहसील भटवाड़ी के ग्राम गौरशाली में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव में स्थित दो गौशालाओं में भीषण आग लगने से वहां बंधे सात पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। आग की चपेट में आकर चार बड़ी गाय और तीन बछड़े जलकर खाक हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। पशुचिकित्सा विभाग की टीम और राजस्व उपनिरीक्षक क्यार्क/सैंज की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

गांव के निवासियों गिलवर सिंह और नोबर सिंह ने बताया कि घटना से क्षेत्र में भारी दुख और आक्रोश का माहौल है। आग कैसे लगी, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से गांव के लोग बेहद व्यथित हैं और पशु हानि से गहरा आघात महसूस कर रहे हैं।

प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। साथ ही इस दुखद घटना से बचाव के उपायों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढें- देश की सबसे कम उम्र की अंगदान करने वाली बनी सरस्वती, देहरादून की ढाई दिन की बच्ची का देहदान

Leave A Reply