उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को सात जिलों में भारी से अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, और हरिद्वार शामिल हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इन जिलों में भारी से अत्यधिक वर्षा की संभावना है। चमोली और रुद्रप्रयाग की ऊंची चोटियों पर वर्षा के साथ-साथ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात दर्ज किया गया है। इस कारण से इन क्षेत्रों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है।चमोली और बागेश्वर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी बागेश्वर, आशीष भटगांई ने निर्देश दिए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थान इस आदेश का सख्ती से पालन करें। आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – कारोबारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट: दुकान बंद कर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने कैश लूटा

Leave A Reply