Demo

Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड से मौसम को लेकर आया अपडेट. बता दें कि Uttarakhand में Doon समेत 5 Districts में शुक्रवार को बारिश की संभावना है। वही, जिसके बाद Meteorological Center की ओर से Dehradun, Chamoli, Bageshwar, Pithoragarh और Nainital district में कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का Yellow Alert जारी किया गया है। इसके अलावा Tehri, Pauri और Champawat District के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

साथ ही वही आपको बता दें कि अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। इससे बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिल सकती है। बारिश न होने से मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को खूब सता रही है। बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है।

Share.
Leave A Reply