Uttarakhand weather update : देशभर में इस बार लोग भीषण गर्मी और Heatwave का सामना कर रहे है।इस बार राजधानी दिल्ली समेत देश के लगभग सभी इलाकों में तापमान पिछले सालों के मुकाबले कई अधिक है और नए-नए रिकॉर्ड भी बना रहा है, लेकिन Uttarakhand में मौसम विभाग के द्वारा बारिश होने की बात कही गई है, जो कि एक राहत की खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार आज Uttarakhand के कुछ जिलों में हल्की से लेकर मध्यम तेज बारिश (Rain ) हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने कोई rain alert जारी नही की गई है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के द्वारा चारधाम वाले जिलों में भी बारिश की बात कही गई है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो chardham yatra भी बाधित हो सकती है। अगर बात करें राजधानी देहरादून की तो देहरादून तो देहरादून में हल्के बादल आसमान में रहेंगे। यहां अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्शियम तक जा सकता है।