इस भीषण और तपती गर्मी से जूझ रहे Uttarakhand वासियों के लिए आज से मौसम थोड़ा राहत दे सकता है क्योंकि Weather Department के पूर्वानुमान के अनुसार बताया जा रहा है की Uttarakhand के पर्वतीय इलाकों में अगले 4 दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बता दे की शुक्रवार को दी गई पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई।
सुचना के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर 11 से 14 June तक फिलहाल कोई Alert नहीं है जबकि पिछले 1 हफ्ते हीट वेव का Alert चल रहा था। वही शनिवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand Police- धामी सरकार द्वारा पुलिस विभाग के इन कर्मियों को लेकर लिया गया बड़ा फैसला।
जबकि वही मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा 12 June को Dehradun, Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli, Bageshwar, Pithoragarh, Nainital और Champavat जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही इसके अलावा 13 और 14 Jine को Uttarkashi, Chamoli और Pithoragarh जिले में बारिश के आसार हैं। हालाँकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा कुछ जगहों पर तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी है।