Uttarakhand News- उत्तराखंड से आया मौसम को लेकर बड़ा अपडेट. बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में ठंड का कहर जारी है। आज मंगलवार को दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई, हालांकि, उसके बाद भी सुबह शाम शीतलहर के कारण लोग ठंड से कांप रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो आज हरिद्वार (Haridwar) और ऊधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar) में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से पहाड़ों की तुलना में अधिक ठंड हो रही है। तापमान गिरने से गलन वाली ठंड खूब परेशान कर रही है। हालांकि वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो रहा है।
जानिए कहां कैसा है मौसम
1- पहाड़ो की रानी Mussoorie, Dhanaulti और Kempty Falls में मौसम साफ है, लेकिन ठंडी हवा चलने से मौसम में ठंड बढ़ गई है।
2- हरिद्वार (Haridwar) में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ। पिछले 2 दिनों से ठंड ज्यादा।
3- उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बादलों के बीच खिली हल्की धूप।