Demo

बड़ी खबर केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने बालासोर रेल हादसे के चलते वाइब्रेंट विलेज माणा का दौरा टाल दिया है। गोयल रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे थे। उनका सीमांत जिले चमोली के माणा गांव में जाने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने माणा के लोगों से विकास के मुद्दे पर संवाद करना था।

यह भी पढ़े -*Dehradun :खतरा अभी भी है बरकरार…….मुरादाबाद मंडल में देहरादून समेत सभी रुटों पर बिना कवच तकनीक के दौड़ रही ट्रेनें*


बता दें की उनका बदरीनाथ व केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम था। लेकिन उड़ीसा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के चलते उन्होंने भी अपना उत्तराखंड दौरा स्थगित कर दिया। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, बाद में उनका नया कार्यक्रम जारी होगा।

Share.
Leave A Reply