Demo

खबर उत्तराखंड क्रांति दल का 22वां द्विवार्षिक महाधिवेशन आगामी 17 सितंबर को गैरसैंण में होगा। महाधिवेशन में दल के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। इसके लिए सोमवार को नामांकन शुरू हो गए हैं।

दरअसल,दल के वरिष्ठ नेता पूरण सिंह कठैत ने नामांकन किया। उन्होंने नामांकन पत्र10 कचहरी रोड देहरादून में चुनाव अधिकारी प्रताप सिंह कुंवर व सह चुनाव अधिकारी समीर मुंडेपी को सौंपा।

यह भी पढ़े –*12 सितंबर को देहरादून के मधुबन होटल में लगेगा ‘सिल्क मार्क एक्सपो’*

बता दें की कठैत दल के पूर्व संगठन मंत्री व महामंत्री पद पर रहे हैं। इससे पूर्व बीएसएनएल में कर्मचारी नेता रहे व 2005 में रिटायर होने के बाद वे दल में शामिल हुए थे। वहीं, 14 सितंबर को नाम वापसी होगी।

Share.
Leave A Reply