Demo

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया। ठुकराल ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करने के बाद लिया है, और इस कदम से कांग्रेस के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं।

ठुकराल ने कहा कि उन्होंने विकास शर्मा को समर्थन देने का फैसला किया है, क्योंकि वह मानते हैं कि यह क्षेत्र की बेहतरी के लिए जरूरी है। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर ठुकराल ने स्पष्ट किया कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से ही भाजपा में जॉइन करने का संकेत है। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके लिए राजनीतिक माता के समान है, और वह मुख्यमंत्री तथा संगठन के निर्देशों का पालन करेंगे।

आखिरकार, ठुकराल ने यह भी कहा कि विकास शर्मा की जीत के रूप में वह मुख्यमंत्री को एक बड़ा तोहफा देंगे, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढें- देहरादून :फर्जी वेबसाइट पर नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगे 23 लाख, चीन-पाकिस्तान कनेक्शन वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार

Share.
Leave A Reply