उत्तराखंड सरकार ने “पीएम सूर्यघर योजना” के तहत 2026 तक राज्य के विभिन्न सरकारी भवनों में 60 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। अब तक, 305 सरकारी भवनों में 9 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जा चुके हैं। ऊर्जा सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इस योजना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह पहल न केवल राज्य के दूरदराज इलाकों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
2026 तक 60 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का लक्ष्य
डॉ. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि राज्य सरकार ने 2026 तक 60 मेगावाट क्षमता के ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट्स स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। मौजूदा समय में 305 सरकारी इमारतों में 9 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट्स पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 1695 भवनों में 24.5 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट्स लगाने की योजना है, जिसके लिए पहले चरण में 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति
अब तक, इस योजना के तहत राज्यभर में कुल 25,888 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 8143 सोलर पावर प्लांट्स, जिनकी कुल क्षमता 31.5 मेगावाट है, सफलतापूर्वक चालू किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, 2618 लाभार्थियों को केंद्र सरकार से अनुदान वितरित किया जा चुका है। उरेडा द्वारा 5.59 मेगावाट क्षमता के 1348 प्लांट्स के लिए 7.03 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की गई है।
सौर जल हीटर और ऊर्जा दक्षता पहल
सोलर पावर प्लांट्स के साथ-साथ, राज्य के 177 सरकारी भवनों और 408 आवासीय व व्यावसायिक भवनों में सौर जल हीटर भी स्थापित किए जा चुके हैं। 182 राजकीय विद्यालयों में ऊर्जा क्लब का गठन किया गया है, और 91 गांवों को ऊर्जा दक्ष मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया गया है। इसके साथ ही, राज्य के 25 पर्यटक आवास गृहों में ऊर्जा ऑडिट की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
जियोथर्मल ऊर्जा नीति पर कार्य
राज्य सरकार ने जियोथर्मल ऊर्जा के संभावित उपयोग को लेकर भी कदम बढ़ाए हैं। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान द्वारा राज्य में जियोथर्मल ऊर्जा की संभावनाओं पर किए गए अध्ययन के आधार पर इस नीति को विकसित किया जा रहा है।
परिवार रजिस्टर की पहलउ
त्तराखंड सरकार राज्य में परिवार रजिस्टर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है, जो विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान और समन्वय में मदद करेगा। इस पहल में राज्य के 12 विभागों का सहयोग लिया जा रहा है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
पीएम सूर्यघर योजना के तहत अनुदान
सोलर पावर प्लांट क्षमता | केंद्रीय अनुदान | राज्य अनुदान |
एक से दो किलोवाट तक | 33000 | 17000 |
तीन किलोवाट तक | 85800 | 17000 |
चार किलोवाट या इससे अधिक | कोई अतिरिक्त अनुदान नहीं | कोई अतिरिक्त अनुदान नहीं |
उत्तराखंड सरकार की इस योजना से सौर ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही राज्य में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढें- उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में 20 महीनों में 1.3 गुना वृद्धि, बेरोजगारी दर में आई कमी