Demo

उत्तराखंड में सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट से ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पिछले एक हफ्ते में सोना 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2800 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई है, जिससे शादी जैसे मांगलिक आयोजनों की तैयारी में जुटे लोगों के लिए आभूषण खरीदने का सुनहरा मौका बना हुआ है।

दून में सर्राफा बाजार हुआ गुलजार

12 नवंबर से एकादशी के साथ विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। बीते एक हफ्ते में सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट ने सर्राफा बाजार में रौनक ला दी है। देहरादून में 22 कैरेट सोना, जो 31 अक्टूबर को 75110 रुपये प्रति 10 ग्राम था, अब 1100 रुपये की गिरावट के साथ 74010 रुपये पर आ गया है। इसी प्रकार, चांदी की कीमत 99200 रुपये प्रति किलो से घटकर 96400 रुपये हो गई है।

शादी-ब्याह के लिए ज्वेलरी खरीदने का अनुकूल समय

जिन परिवारों में आने वाले दिनों में शादी-ब्याह जैसे आयोजन हैं, वे इस समय को ज्वेलरी बुक करने का उपयुक्त समय मान रहे हैं। इस वजह से शहर के 1100 से अधिक छोटे-बड़े ज्वेलर्स की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। खासकर धामवाला बाजार, झंडा बाजार, सहारनपुर चौक जैसी जगहों पर ग्राहकों का तांता लगा हुआ है।

दून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसोन ने कहा कि ज्वेलरी खरीदने का यह सही समय है और जिनके घरों में विवाह समारोह होने वाले हैं, वे लोग इस मौके का लाभ उठाते हुए ज्वेलरी बुक कर रहे हैं। खरीदारी के लिहाज से यह समय कारोबारियों के लिए भी लाभदायक है।

विवाह के मुहूर्तों की तैयारी में जुटे लोग

उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि इस साल नवंबर में 12, 18, 22, 23 और 27 तारीख को तथा दिसंबर में 4, 5, 6, 7 और 11 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसके चलते लोग अपने शुभ दिन के लिए पंडितों से समय पहले ही बुक करवा रहे हैं।

यह भी पढें- Uttarakhand News:मीनाक्षी सुंदरम से बदसलूकी पर आईएएस नाराज, सचिवालय संघ का आज कामकाज का बहिष्कार

Share.
Leave A Reply