29 अगस्त को हापुड़ से गजरौला और गजरौला से बिजनौर के बीच रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके दौरान विभिन्न स्थानों पर रेल ट्रैक के नीचे अंडरपास पर गार्डर रखने का काम किया जाएगा। इस काम के कारण सिंगल रेल लाइन पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा और श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लगभग पांच घंटे तक प्रभावित होगा।
पुरानी दिल्ली से हापुड़, गजरौला, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार तक जाने वाली श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, जो सामान्यतः सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होती है, उस दिन पांच घंटे की देरी से चलेगी। इसका अर्थ है कि यह ट्रेन कोटद्वार अपने निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे की बजाय शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन की इस देरी के कारण, अगले दो दिनों तक इसके परिचालन में विलंब की संभावना है।
यह ट्रेन जिला पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्रों के कई यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। शाम को ट्रेन के देर से पहुंचने पर कोटद्वार में यात्रियों को बसें उपलब्ध नहीं हो पाएंगी, जिससे उन्हें रात को कोटद्वार में ही रुकना पड़ सकता है। कोटद्वार से आगे जाने के लिए उपलब्ध बस सेवा और अन्य साधनों की कमी तथा भूस्खलन के कारण रात में यातायात बंद होने से यात्रियों को विशेष कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक आशीष बिष्ट ने इस जानकारी की पुष्टि की है। इससे पहले भी, 16 अगस्त को इसी तरह के मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेन संचालन में बाधा आई थी, जिससे ट्रेन छह घंटे तक विलंब से चली थी, और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।