उत्तराखंड परिवहन निगम अब अपनी बसों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हाई-टेक सिस्टम अपनाने जा रहा है। निगम की प्रबंध निदेशक (MD) रीना जोशी ने बताया कि रोडवेज की बसों में जल्द ही GPS डिवाइस और ऑनलाइन CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे बसों की गतिविधियों को एक ही कंट्रोल रूम से ट्रैक किया जा सकेगा।

GPS और ऑनलाइन कैमरों से बढ़ेगी सुरक्षा और पारदर्शिता

परिवहन निगम ने बसों के संचालन, माइलेज और यात्रियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नई तकनीकों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत—
बसों में GPS सिस्टम लगाने से उनके रूट पर निगरानी रखी जा सकेगी, जिससे वाहन तय मार्ग से भटक नहीं सकेंगे।
माइलेज को दुरुस्त करने और डीजल की खपत को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी
ड्राइवर और कंडक्टर अधिक अनुशासन में रहकर अपनी ड्यूटी का पालन करेंगे
CCTV की लाइव फुटेज देखने की व्यवस्था से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी

लाइव मॉनिटरिंग से तुरंत एक्शन संभव होगा

फिलहाल कुछ बसों में CCTV कैमरे तो लगे हैं, लेकिन उनकी फुटेज को हार्ड डिस्क से निकालकर जांच करनी पड़ती है। नए सिस्टम के लागू होने के बाद—
🔹 CCTV फुटेज को कंट्रोल रूम से रियल-टाइम देखा जा सकेगा, जिससे किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।
🔹 ड्राइवर-कंडक्टर की लापरवाही पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी
🔹 यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी

परियोजना पर तेजी से काम जारी

MD रीना जोशी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। पहले उन कंपनियों को बुलाया जाएगा जो बसों में GPS और ऑनलाइन CCTV लगाने की सुविधा प्रदान कर सकें। इसके लिए जल्द ही RFP (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) मंगवाई जाएगी, जिसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।

परिवहन निगम का यह कदम यात्रा को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है। जल्द ही उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों में यह अत्याधुनिक तकनीक देखने को मिलेगी।

यह भी पढें- हल्द्वानी में नशे में धुत पूर्व फौजी का खौफनाक तांडव: पत्नी पर दरांती से हमला, बेटे की उंगली काटी, फिर जलाने की रची साजिश

Leave A Reply