Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की देहरादून 15 October को भाजपा द्वारा प्रदेश की Media Team घोषित की गई थी।
बता दे की State media in-charge Manveer Singh Chauhan द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया की State President Mahendra Bhatt के निर्देश पर 12 State spokesperson और 5 co-media in-charge बनाये गए है।
बताया गया की State Spokesperson मे Suresh Joshi, Col Ajay Kothiyal, Khajan Das, Virendra Singh Bisht, Hemant Dwivedi, Vinod Suyal, Vipin Canthola, Prakash Rawat, Naveen Thakur, Madhu Bhatt, Honey Pathak तथा सुनीता विधार्थी है और वही सह मीडिया प्रभारी मे Manik Nidhi Sharma, Chandan Singh Bisht, Sanjeev Verma, Kamlesh Uniyal तथा Rajedra Negi है।
साथ ही साथ वही Aam Aadmi Party में Colonel Ajay Kothiyal Chief Minister के कैंडिडेट घोषित किए गए थे। अब इसे उनका डिमोशन कहेंगे या फिर BJP में प्रमोशन यह आकलन वह स्वयं लगा सकते हैं।