Demo

आज की यह खबर उत्तराखंड से है जहां हम आपको बता रहे हैं कि अब China और Nepal की सीमा पर ITBP, Army व SSB के बॉर्डर पोस्ट बिजली से जगमग होंगे। बता दे की UPCL यहां Electricity Network Installed करने जा रहा है, जिसके लिए केंद्र को 375 Crore का प्रस्ताव भेजा गया है। अभी तक सीमा के इन चेकपोस्ट पर रोशनी के लिए Solar Light या मिट्टी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि China, Nepal Border पर ITBP के 41 व सेना के 2 बॉर्डर पोस्ट हैं। वहीं, Champawat district में SSB ने कमान संभाली हुई है। इन सभी जगहों पर आज तक बिजली लाइन नहीं है। अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यहां सड़कों का नेटवर्क मजबूत करने के साथ अब Government Electricity का नेटवर्क भी बनाने जा रही है। बता दें कि जल्द ही Uttarkashi, Dharchula, Champawat में UPCL की बिजली लाइन पहुंच जाएगी। इसके लिए UPCL ने 375 Crore की DPR बनाकर Power Finance Corporation को भेज दी हैं।

जानिए क्या होगा फायदा

बता दें कि बिजली होने पर न केवल सभी चेकपोस्ट रोशन होंगे, बल्कि यहां होने वाले किसी भी निर्माण कार्य को भी गति मिलेगी। बिजली का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा।

Share.
Leave A Reply