Demo

Uttarakhand News- Uttarakhand से आज की बड़ी खबर आ रही सामने जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand के Chamoli district में दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दे की यहां बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर में अलग-अलग कमरे में थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Chamoli district के Nandanagar के Sarpani village में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर भाभी अलग-अलग कमर में थे।

आपको बता दें कि हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें रात में ही Community Health Center Nanda Nagar में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही, जिसके तुरंत बाद Nandanagar Police Station टीम मौके पर पहुंची है।

Share.
Leave A Reply