Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है सामने. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के श्रीनगर (Srinagar) में लगातार गुलदार (Guldar) की दहशत बनी हुई है। बता दे की गुलदार (Guldar) के श्रीनगर (Srinagar) व आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीनगर (Srinagar) नगर क्षेत्र सहित एक दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

बता दे की कर्फ्यू 8 फरवरी से 9 फरवरी तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। वही, इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक (Khirsu Block) के विद्यालयों में बुधवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।

साथ ही वही SDM Srinagar Nupur Verma ने बताया कि गुलदार (Guldar) की सक्रियता को देखते हुए डीएम पौड़ी (DM Pauri) के निर्देशों पर श्रीनगर (Srinagar) नगर क्षेत्र के साथ ही ग्राम Shrikot, Dhikwal village, Sarna, Bughani, Jaletha, Bhatoli, Gwad, Raitpur, Kothgi, Khirsu में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है।

साथ ही वहीं सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बताया कि कर्फ्यू की अवधि के दौरान रात्रि के समय आम जनमानस का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, इसके अलावा उन्होंने गुलदार (Guldar) की सक्रियता के चलते खिर्सू ब्लॉक (Khirsu Block) के विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Share.
Leave A Reply