Demo

Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Uttarakhand में Group-C के 1,402 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission ने जारी कर दिया है। इसके तहत पहला विज्ञापन इसी माह 29 तारीख को जारी किया जाएगा। कहां जा रहा है कि आयोग आगामी मार्च तक इन भर्तियों की परीक्षाएं कराएगा।

साथ ही वही Commission Secretary Surendra Singh Rawat की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक आपको बता दें कि Assistant Agriculture Officer Class-1 के 34, Graduate level examination से 226, इंटरमीडिएट स्तरीय एक परीक्षा से 293 और दूसरी से 136, व्यायाम प्रशिक्षक के 56 और सहायक अध्यापक के 657 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चार भर्तियों के विज्ञापन अक्तूबर माह में जारी किए जाएंगे। एक का नवंबर में जारी होगा।

किस भर्ती का विज्ञापन और परीक्षा कब

Share.
Leave A Reply