Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि आज सोमवार को Chief Minister Pushkar Singh Dhami हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने हरकी पैड़ी (Harki Paadi) पर Shri Ram Vigraha Pran Pratistha Kalash Yatra के लिए गंगा जल संग्रह कार्यक्रम (Ganga Water Harvesting Program) में भाग लिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, संतों ने उनका पुष्पमाला से स्वागत किया।
वहीं आपको बता दें कि इसके बाद हरकी पैड़ी (Harki Paadi) से अयोध्या (Ayodhya) के लिए संतों ने कलश यात्रा शुरू कर दी है। जिसके बाद Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने राम भजन के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami attended the Ganga Jal collection program for Shri Ram Vigraha Pran Pratishtha Kalash Yatra at Har Ki Paidi in Haridwar; flower petals were showered from the helicopter pic.twitter.com/asTLnMjQzc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2024
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अखाड़ा परिषद के Chairman Ravindrapuri के नेतृत्व में इस यात्रा में Gangotri, Yamnotri, Ganga और Bageshwar की सरयू नदी (Saryu River) का जल एकत्र कर अयोध्या ले जाया जाएगा। अपने अलग- अलग पड़ाव से होते हुए यह यात्रा 19 January को अयोध्या पहुंचेगी। वहीं, Chief Minister Dhami ने कहा की यह एक ऐतिहासिक पल है जिससे पूरा देश राममय हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पल के लिए सैकड़ों साल इंतजार किया है।