Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा. बता दे की कोटद्वार पौड़ी हाईवे (Kotdwar Pauri Highway) पर देवीखाल (Devi Khal) के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार की मौत हो गई। हादसे की जानकारी स्कूली बच्चों ने लोगों को दी। कहां जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में एक ही व्यक्ति सवार था।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि कार पौड़ी (Pauri) से कोटद्वार (Kotdwar) की ओर आ रही थी। वहीं, मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह नजीबाबाद (Yogendra Singh Najibabad) के रूप में हुई है। पुलिस एवं SDRF ने शव खाई से निकाल लिया है।

Share.
Leave A Reply