Uttarakhand News- उत्तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा. बता दे की Karnaprayag Gwaladam-Baijnath Highway पर गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) से लदा ट्रक गैस डिपो के समीप टायर फटने से सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत की बात तो यह रही की पहाड़ी ढलान होने के कारण ट्रक (Truck) पिंडर नदी (Pindar River) में गिरने से बच गया।
वही, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की रुड़की (Roorkee) से गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) लेकर आ रहा ट्रक (Truck) गैस गोदाम पहुंचने से पहले टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। कहा जा रहा है कि ट्रक (Truck) में 342 गैस सिलिंडर भरे हुए थे। वही, चालक Manish Kumar ने बताया कि जब वह गैस गोदाम से पहले पहाड़ी ढलान उतर रहा था , तो सामने से आ रही कार (Car) को पास देने के दौरान ट्रक (Truck) का पिछला और दाहिने तरफ का टायर अचानक फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि चालक की सूचना पर नजदीक ही गैस डिपो (Gas Depot) के सभी कर्मचारी दौड़ पडे़ और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। गनीमत रही कि ट्रक (Truck) पहाड़ी ढलान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद पिंडर नदी में नही गिरा। फिलहाल, चालक भी सकुशल है।