उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Rishikesh में Tilak Road पर मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान दुकान के अंदर 2 लोग काम कर रहे थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। वही, जिस हादसे के बाद Fire Brigade की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खबर के मुताबिक आपको बता दें कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। मोबाइल की दुकान के अंदर 2 लोग काम कर रहे थे, इसी दौरान Short Circuit से अचानक आग लग गई। आग लगती देख दोनों वहां से बाहर भागे। उनके निकलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची Fire Brigade की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आस-पास की दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया।