Demo

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की किच्छा के किशनपुर में Coca-Cola के गोदाम में शुक्रवार को Income Tax द्वारा मारा गया छापा। आपको बता दे की छापा पड़ते ही यहां हड़कंप मच गया। जिस समय Income Tax के अधिकारियों द्वारा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। 

बता दे की किशनपुर में Coca-Cola का एक विशाल गोदाम है, जहां पर बरेली के परसाखेड़ा से Coca-Cola के उत्पाद आकर स्टॉक किए जाते हैं। जिसके बाद यह माल उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई होता है। हालांकि, आज सुबह दिल्ली से आई Income Tax की टीम द्वारा यहां पर छापा मारा गया।

वही, Coca-Cola के Lucknow, Shahjahanpur, Parsakheda और किच्छा गोदाम में Income Tax ने दबिश दी। साथ ही बताया जा रहा है की इसका मालिक बैंगलोर का रहने वाला है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Share.
Leave A Reply