Uttarakhand News- आज की यह खबर उत्तराखंड (Uttarakhand) से सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि Home Minister Amit Shah Investor Conference के समापन के बाद शाम को ऋषिकेश (Rishikesh) पहुंचे। बता दे की यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन (Parmarth Niketan) में गंगा आरती (Ganga Aarti) की और आशीर्वाद लिया। साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि के लिए World Peace Hawan में विशेष आहुतियां समर्पित की।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इसके बाद साथ ही संतों से भी मुलाकात की। साथ ही इस दौरान स्वामी चिदानंद मुनि (Swami Chidanand Muni) ने उन्हें रुद्राक्ष (Rudraksh) का दिव्य पौधा, इलायची (Cardamom) की माला और अंगवस्त्र भेंट किया। वहीं, इस दौरान उनके साथ CM Pushkar Singh Dhami, Baba Ramdev, Mahat Ravindra Puri, BJP State President समेत कई नेता मौजूद रहे।