Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Diwali को लेकर Corbett Landscape में high alert घोषित किया गया है। बता दे की वनकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। Corbett Tiger Reserve, Terai Western Forest Division और Ramnagar Forest Division में वनकर्मियों को सघन चेकिंग और गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दे की Diwali पर उल्लू और जंगली जानवरों के शिकार की आशंका बढ़ जाती है। कहा जा रहा है की Haldwani, Ramnagar, Kashipur यह सभी क्षेत्र अधिक संवेदनशील हैं।वही , CTR Director Dr. Dheeraj Pandey द्वारा बताया गया कि वनकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। Ramnagar Forest Division व Terai Western Forest Division के DFO Kundan Kumar द्वारा बताया गया कि वन क्षेत्र की सीमाएं खुली होने की वजह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।