Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की Border Vibrant Village Uttarkashi के जादुंग निवासियों को सरकार होम स्टे बनाने के लिए पूरा पैसा देगी। इसके लिए विशेष योजना को कैबिनेट (Cabinet) ने मंजूरी दे दी है। वही, जादुंग वाइब्रेंट विलेज (Jadung Vibrant Village) की सूची में शामिल है, जिसे टूरिज्म डेस्टिनेशन (Tourism Destination) के रूप में विकसित किया जाना है। इससे राज्य में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि एवं गांव के मूल निवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

साथ ही आपको बता दे की जादुंग (Jadung) के पर्यटन विकास के लिए होम स्टे क्लस्टर (Home Stay Cluster) के रूप में विकसित करने की योजना को कैबिनेट ने अनुमति दी है। वही, Chief Secretary Dr. SS Sandhu ने बताया कि इस गांव में 1962 युद्ध के दौरान सेना आ गई थी। यहां के लोगों की जमीन आज भी उनके नाम है। यहां Army, ITBP भी तैनात है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यहां के मूल निवासियों को होम स्टे (Home Stay) के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार (Government) होम स्टे (Home Stay) की योजना के तहत यहां ज्यादा से ज्यादा पैसा देगी। दस साल तक होम स्टे चलाना होगा। पर्वतीय शैली में इनका निर्माण होगा। कहां जा रहा है कि पर्यटन विभाग (Tourism Department) उनकी मार्केटिंग करेगा। सामान्य में 60 हजार रुपये प्रति कक्ष है, लेकिन यहां 100 % पैसा सरकार (Government) देगी।

Leave A Reply