Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Government ने Uttarakhand Police के 2 IPS Officers के कार्यभार बदल दिए हैं। बता दे की Additional Director General of Police Amit Sinha को Special Principal Secretary Sports एवं Youth Welfare बनाया गया है। वे साथ में Additional DGP, प्रशासन का कार्यभार भी संभालेंगे।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अभी तक Special Principal Secretary Sports एवं Youth Welfare का पदभार IPS Abhinav Kumar के पास था। वहीं, IPS Abhinav Kumar को कोई भी नया पदभार नहीं दिया गया है। मंगलवार को Joint Secretary Shyam Singh ने इसके आदेश जारी किए हैं।

Share.
Leave A Reply