Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर State Congress in-charge Shailja Kumari Uttarakhand के 2 दिवसीय दौरे पर 10 February को देहरादून (Dehradun) पहुंचेगी। जहां वे 2 दिनों तक पार्टी के Senior Leaders, District व महानगर कांग्रेस (Metropolitan Congress) के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगी।
साथ ही वहीं Congress State Vice President Mathuradutt Joshi ने बताया कि प्रदेश प्रभारी (State Incharge) के दौरे को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। वहीं, इसके अलावा पार्टी नेताओं को बैठकों की सूचना दे दी गई है। वहीं, 10 February को प्रदेश प्रभारी पार्टी (State In-charge Party) के MLAs, former MLAs और विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक लेंगी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि 11 February को District व महानगर अध्यक्षों (Metropolitan Presidents) की बैठक होगी। इसके बाद लोकसभा क्षेत्रों के Coordinator, State Congress Committee के सदस्यों के साथ बैठक होगी।