Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने Haridwar District के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती और मनमाने दरें वसूलने पर मौन व्रत रखा। बता दे उन्होंने कहा, मेरा मौन व्रत उन पीड़ित लोगों के लिए हैं, जो उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) के उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि शुक्रवार को हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपने आवास पर मौन व्रत रखा। कहा, यूपीसीएल (UPCL) बिजली चोरी के नाम पर हरिद्वार (Haridwar) के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को प्रताड़ित कर रहा है। साथ ही वहीं बिजली की मनमाने दरें वसूली जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना कई घंटों तक बिजली कटौती की जा रही, जिसके चलते लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं।