Uttarakhand News-आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की उत्तराखंड (Uttarakhand) में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के ड्राफ्ट को लेकर Former CM Harish Rawat ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहले तो ड्राफ्ट देखना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने ड्राफ्ट अभी जारी ही नहीं किया है।
#WATCH ऋषिकेश, उत्तराखंड: यूसीसी ड्राफ्ट पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "पहले तो ड्राफ्ट देखना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने ड्राफ्ट अभी जारी ही नहीं किया। यूसीसी का मतलब है कि जो सारे देश में लागू हो।….जो पारित हो रहा है उसका क्या अर्थ है जो हमारे विधानसभा के सीमाओं के बाहर लागू… pic.twitter.com/TZ8bDDEGP4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
साथी वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी बता दें कि यूसीसी (UCC)का मतलब है कि जो पूरे देश में लागू हो। जो पारित हो रहा है उसका क्या अर्थ है जो हमारी विधानसभा (Assembly) की सीमाओं के बाहर ही लागू नहीं होगा बल्कि इसे केंद्र सरकार (Central Government) को बनाना चाहिए। साथ ही वही यह भी कहा कि केवल चुनावी प्रचार है जिसके लिए राज्य का पैसा बर्बाद कराया गया है।