Demo

Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को लोगों तक पहुंचाने के लिए Chief Minister Pushkar Singh Dhami द्वारा खुद भी इसका प्रयोग किया गया। बता दे की शरीर में मिट्टी का लेप लगाकर Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए आज टनकपुर में मड़ बाथ का शुभारंभ किया है।

यह भी पढ़े- Uttarakhand news- हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे एक 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

साथ ही आपको बता दे की प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर Champawat District के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम में पहुंचे प्रदेश के Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिए जाने लिए मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का शुभारंभ किया। वही, Navyog Suryodaya Seva Samiti द्वारा आयोजित Naturopathy (Natural Medicine) एवम् नवयोग कार्यक्रम में Chief Minister Dhami ने अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाया।

Share.
Leave A Reply