Uttarakhand News- आज की यह खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि Chief Minister Pushkar Singh Dhami की अध्यक्षता (Chairmanship) में सोमवार को सचिवालय (Secretariat) में कैबिनेट की बैठक हुई। बता दे की इस बैठक में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) के दृष्टिगत विभिन्न विभागों (Various departments in view) की नियमावली व मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना (Chief Minister Single Self-Employment Scheme) समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

1- सिलक्यारा में फंसे श्रमिको को सकुशल बाहर निकालने पर पीएम मोदी का आभार जताया जायेगा.

2- तीन राज्यों में मिली जीत के लिए पीएम मोदी का आभार जताया जायेगा.

3- जीबी पंत विवि को कीर्तिनगर के चौरासी पट्टी में दी जाएगी निश्शुल्क जमीन.

4- उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली को मिली मंजूरी.

5- मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना होगी शुरू, जिन ग्रामों में पीएमजीएसवाई नही है वहां यह योजना होगी शुरू.

6- भू-लेख पत्रों के निबंधन में अब वर्चुवली भी होगा काम, इसके लिए पूरी नियमावली बनाई गई, प्रदेश भर में यह नियम भी होगा लागू.

7- राजकीय इंटर कॉलेज में लंबे समय से रिक्त पदों के लिए हुआ अहम निर्णय.

8- रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से होगी नियुक्ति, प्रति वादन के रूप से दिया जाएगा मानदेय.

9- महिला बाल विकास विभाग में नंदा देवी योजना में हुआ बड़ा निर्णय.

10- 2009 से 2017 के लाभार्थियों को लंबित भुगतान का होगा देय.

11- 52 करोड़ का बजट हुआ जारी.

12- पहाड़ों पर निजी भूमि पर हेलीपेड निर्माण नीति को स्वीकृति.

13- लीज पर दे सकते है युकाड़ा को भूमि.

14- अगर व्यक्ति खुद बनाए हेलीपैड तो मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी.

15- राष्टीय खेलों की मेजबानी मिलने पर पीएम का जताया आभार.

Leave A Reply