Demo

उत्तराखंड से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Rishikesh Badrinath National Highway पर बड़ा हादसा हो गया. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां अनियंत्रित बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी.

बता दे की इस हादसे में स्कूटी चालक लड़की की जान चली गई. हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है.

वही, Rishikesh Badrinath Highway के पास अनियंत्रित Bus ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी. जिसके बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया. Rishikesh Badrinath National Highway पर मलेथा में Petrol Pump के समीप एक अनियंत्रित बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हालांकि, जिसके बाद स्कूटी सवार की Medical College Srinagar ले जाते समय मौत हो गई.

साथ ही आपको बता दें कि मृतक Nandni Kotiyal Garhwal University के Department of Sanskrit Srinagar में शोध छात्रा थी.

Share.
Leave A Reply