Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Uttarakhand के Uttarkashi में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए। वही, Indian Center for Seismology के अनुसार आपको बता दें कि भूकंप (Earthquake) देर रात 2 बजकर 2 मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। फिलहाल, किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, भूकंप (Earthquake) का Narrow Under Center Sluice के Singatur Range के वन क्षेत्र में जमीन से 5 किमी नीचे था।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Wadia Institute of Himalayan Geology के Seismologists की मानें तो Uttarakhand Earthquake के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। वहीं, Uttarakhand का ज्यादातर इलाका भूकंप (Earthquake) के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।