Demo

आज की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Tehri District में Chamba के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना आई सामने। बता दे की New Tehri के Chamba Police Station के पास taxi parking में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से यहां अफरा-तफरी मच गई। साथ ही वही इस दौरान मलबे की चपेट में 2 वाहन भी आ गए। कुछ लोगों के मलबे में दबने की सूचना भी मिली है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश में आज कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से कुछ जगह सड़कें बंद हैं। बार-बार हाईवे भी बाधित हो रहा है। वहीं, सोमवार सुबह Neelkanth में भूस्खलन होने से यहां यात्रियों की आवाजाही कुछ देर बंद कर दी गई है। वहीं, अब दोपहर में Tehri के चंबा में भूस्खलन की खबर सामने आई है।

वहीं, Police, SDRF की टीम ने मौके पर चलाया रेस्कयू।
मौके पर JCB Machine से मलवा हटाने का कार्य हुआ शुरू।
मौके पर 108 एम्बुलेंस की तैनात।
मौके पर Tehri के जिलाधिकारी सहित प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे मौके पर।

Share.
Leave A Reply