Dehradun News- देहरादून (Dehradun) से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि देहरादून (Dehradun) में Uttaranchal University के एक LLB के छात्र ने देर रात पीजी में फांसी लगाकर जान दे दी। बता दे की छात्र का शव पंखे से लटका मिला। जानकारी के अनुसार, Krishna Shukla(21) निवासी 86/57 Chhitawapur, Khas Station Road Lucknow(Uttar Pradesh) के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को 112 के माध्यम से मिली।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने बताया कि छात्र Prem Nagar के Mahima Enclave Carry Village के एक पीजी में रहता था। वह जिस बात की जानकारी मकान मालिक Deepak Kumar ने पुलिस को दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्र को पंखे से उतारकर Joint Hospital Prem Nagar में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।