NEET की परीक्षा में उत्तराखंड के कई युवाओं ने सफलता का परचम लहराया है । इन्ही युवकों में से एक उधमसिंह के खटीमा क्षेत्र के है । भारती स्कूल के छात्र गौरव सिंह पोखरिया की ।जिसने नीट परीक्षा में 86 स्टेट रैंक हासिल की है।
बता दें कि गौरव को मेडिकल कॉलेज देहरादून में प्रवेश मिल गया है। गौरव सिंह की बडी बहन निकिता पोखरिया भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से एमबीबीएस के पढ़ाई कर रही है। दोनों बच्चों की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।