रुद्रप्रयाग – केदारनाथ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला, जो भाजपा संगठन में पदाधिकारी बताई जा रही है, के साथ दुराचार की घटना घटी। इस मामले की शिकायत सोनप्रयाग थाने में दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और संबंधित अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, देहरादून में मुकदमा दर्ज
देहरादून – एक अन्य घटना में, पटेलनगर क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदीप कुमार, जो बेंगलुरु में नौकरी करता है और डोईवाला का रहने वाला है, से उसकी काफी समय से जान-पहचान थी। पीड़िता ने बताया कि वह दिल्ली में कार्यरत है और प्रदीप से उसकी मुलाकातें पहले भी होती रहीं थीं। प्रदीप ने उसे फोन पर कहा कि वह देहरादून जा रहा है और उसे भी साथ चलने के लिए राजी किया। 27 जुलाई की रात, दोनों देहरादून पहुंचे, जहां प्रदीप उसे घर ले जाने के बजाय आइएसबीटी स्थित एक होटल में ले गया। वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई, तो प्रदीप ने साफ इनकार कर दिया और उसे डोईवाला चौक पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की तलाश कर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढें- यूसीसी उल्लंघन पर उत्तराखंड में एक लाख जुर्माना और तीन साल जेल, जानें नियमों की 13 मुख्य बातें।