मंगलवार को उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में एक युवती ने सुभाष नगर से आईटीआई की ओर जाने वाले पुल से पिंडर नदी में छलांग लगा दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के वक्त दोपहर में वहां मौजूद लोगों ने देखा कि युवती पुल पर खड़ी थी और अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती को नदी में करीब 100 मीटर तक बहते हुए देखा गया। तुरंत ही इस घटना की सूचना एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने तेजी से तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है। तलाशी अभियान लगातार जारी है, लेकिन घटना के बाद से युवती का पता नहीं चल पाया है, जिससे स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों चिंतित हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए सर्च अभियान में तेजी लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कौशल विकास और रोजगार पर होगा बड़ा सम्मेलन, स्वरोजगार के नए अवसरों की होगी तलाश