हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि तीसरे आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इन तीनों बदमाशों ने जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था।
मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, तीसरा मौके पर गिरफ्तार
मंगलवार देर रात बहादराबाद पुलिस की एक टीम, थानाध्यक्ष नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कोर कॉलेज की ओर से आ रही एक बाइक को रोकने का प्रयास किया। बाइक पर सवार तीनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जबकि तीसरे को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया।
डॉक्टर गोपाल की हत्या में संलिप्त थे तीनों बदमाश
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों बदमाशों ने 31 जनवरी को जिला अस्पताल के डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद शव को डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस मामले में डॉक्टर के पिता राजकुमार की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए छह टीमों को तैनात किया था।
बदमाशों से बरामद हुआ मृतक डॉक्टर का सामान
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से मृतक डॉक्टर गोपाल की मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुदस्सर और समीर, निवासी देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जिनके पैरों में गोली लगी है। तीसरा आरोपी अशरफ, निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे एसएसपी
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और अन्य संभावित सुरागों की जांच में जुटी है।