उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश जारी है बारिश के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत से इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। उत्तराखंड में बारिश के कारण पहाड़ खिसकने के मामले भी सामने आए हैं।उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें:Roorkee News: कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है 22 जुलाई से, अलर्ट मोड पर है स्वास्थ्य विभाग, जांची एंबुलेंस

कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं देहरादून में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है।उत्तराखंड में कहीं पहाड़ गिर रहे हैं तो जगह-जगह रास्ता बंद हैं. लैंडस्लाइड के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज, 11 जुलाई को कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग 13 जुलाई तक उत्तराखंड के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Share.
Leave A Reply