Demo

उत्तराखंड सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 45 अधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन किया है। इसमें छह जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। प्रमुख बदलावों में आईएएस सविन बंसल को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि हरिद्वार के जिलाधिकारी के पद पर आईएएस कर्मेंद्र सिंह की नियुक्ति की गई है। इस क्रम में आलोक कुमार पांडेय को अल्मोड़ा, आशीष भटगई को बागेश्वर, और विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा, संदीप तिवारी को चमोली का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस फेरबदल में देहरादून की पूर्व जिलाधिकारी सोनिका को सहकारिता विभाग में अपर सचिव का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ग्राम्य विकास एवं लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।मुख्य विकास अधिकारियों के पदों पर भी बदलाव किए गए हैं।

अभिनव शाह को देहरादून, दीपक सैनी को चमोली, दिवेश शासनी को अल्मोड़ा, सुंदर लाल सेमवाल को उत्तरकाशी, और गिरीश गुणवंत को पौड़ी का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल से प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में नए सिरे से बदलाव की उम्मीद की जा रही है, जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

यह भी पढ़ें- आईएसबीटी दुष्कर्म केस में दून पुलिस ने पेश की 250 पन्नों की चार्जशीट, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई।

Share.
Leave A Reply