Demo

ग्राम गिरधरपुर, थाना देवरनिया, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के निवासी जाहिर पुत्र मोहम्मद इस्माइल ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन गुलफ्सा, जो सिरोलीकला, थाना पुलभट्टा की निवासी है, को उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही लगातार परेशान करते आ रहे हैं।

जाहिर ने आरोप लगाया कि उनकी बहन के पति ने पहले भी उसे मारने की कोशिश की थी, लेकिन रिश्तेदारों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया था।मंगलवार की शाम को एक बार फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद गुलफ्सा के पति ने उस पर खौलती हुई चाय फेंक दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। स्थिति गंभीर होने के बावजूद, पति ने निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए गुलफ्सा को घर से बाहर निकाल दिया। गुलफ्सा ने इस घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दी, जिसके बाद वे तुरंत सिरोलीकला पहुंचे।

गुलफ्सा को घर के बाहर दर्द से तड़पते हुए पाया गया, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया गया।उपचार के बाद गुलफ्सा को उसके परिवार वाले अपने साथ ले गए। बुधवार को जब उसे जलन की शिकायत हुई, तो उसे फिर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढें- ऋषिकेश:एम्स में मरीजों का आज से तीन घंटे ही होगा पंजीकरण, नई व्यवस्था लागू की गई

Share.
Leave A Reply