नगर निगम मेयर पद के लिए केंद्रीय समिति करेगी फैसला
भाजपा की प्रदेश चुनाव संचालन समिति ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन तेज कर दिया है। गढ़वाल क्षेत्र के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभासद व पार्षद पदों के लिए तैयार पैनलों पर बुधवार को विस्तृत चर्चा हुई। समिति ने सभी संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया। हालांकि, नगर निगम के मेयर पदों के लिए अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव संचालन समिति द्वारा लिया जाएगा।
टिकट के लिए दावेदारों की हलचल तेज
देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की और श्रीनगर नगर निगम के मेयर पद के दावेदार पार्टी मुख्यालय में अपनी दावेदारी पेश करने पहुंचे। इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के दावेदार भी नेताओं से मुलाकात करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे।
तीन-तीन नामों के पैनल तैयार
बैठकों के दौरान जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, क्षेत्रीय विधायकों और पर्यवेक्षकों के साथ प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई। 2022 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों की राय भी ली गई। दो दिनों के गहन मंथन के बाद, प्रत्येक पद के लिए तीन-तीन नामों के पैनल तैयार किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को होगी सूची जारी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि नगर निगम मेयर पद को छोड़कर बाकी सभी पदों के प्रत्याशियों की घोषणा दो-तीन दिनों में कर दी जाएगी। वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की पहली सूची बृहस्पतिवार रात तक जारी होने की संभावना है। पार्टी के अनुसार, चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी प्रमुख पदों के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
निकाय चुनाव में भाजपा की तैयारी तेज
भाजपा निकाय चुनावों में मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि सभी नामों पर गहन विचार-विमर्श कर योग्य और लोकप्रिय प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा।
यह भी पढें- निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में मलबा गिरा, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल