देहरादून। उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं। 100 नगर निकायों के लिए हुए इस चुनाव में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर निगम पार्षद, नगर पालिका सभासद और नगर पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 5405 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। शनिवार सुबह से मतगणना शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना शुरू हो गया। जैसे-जैसे मतगणना तेज हुई, नतीजे एक-एक कर सामने आने लगे।

नगर निगम श्रीनगर चुनाव: विजेताओं की सूची

क्रम संख्यापार्षदपार्टी
1राजेंद्र नेगीबीजेपी
2विजय सोनू चमोलीनिर्दलीय
3उषा देवीबीजेपी
4कुसुमलता बिष्टनिर्दलीय
5पूजा बर्थवालनिर्दलीय
6भावना चौहाननिर्दलीय
7गुड्डी देवीबीजेपी
8मीना देवीनिर्दलीय
9सुनीता गैरोलाबीजेपी
10आशीष नेगीनिर्दलीय
11अंजना डोभालबीजेपी
12शुभम प्रभाकरबीजेपी
13अंजनी भंडारीनिर्दलीय
14देवेंद्र शंकर मिश्रानिर्विरोध (बीजेपी)
15अनुराग चौहानकांग्रेस
16राजकुमारकांग्रेस
17रेखा देवीकांग्रेस
18झाबर सिंह रावतबीजेपी
19रश्मिकांग्रेस

निकाय चुनाव का गणित

उत्तराखंड में कुल 107 नगर निकाय हैं, जिनमें से 100 में इस बार चुनाव हुए। शेष 7 निकायों में या तो परिसीमन की प्रक्रिया अधूरी थी या चुनाव से संबंधित अन्य प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो सकीं।
चुनाव के तहत 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान 23 जनवरी को संपन्न हुआ।


मतदान प्रतिशत में गिरावट

चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी अपेक्षा से कम रही।

  • 2025 में मतदान प्रतिशत: 65.41%
  • 2018 में मतदान प्रतिशत: 69.78%
  • 2013 में मतदान प्रतिशत: 65.56%

पिछले चुनावों की तुलना में इस बार मतदान में 4.37% की गिरावट देखी गई, जो चिंता का विषय बना हुआ है।


पदों पर उम्मीदवारों की संख्या

पदप्रत्याशियों की संख्या
महापौर72
नगर पालिका अध्यक्ष214
नगर पंचायत अध्यक्ष231
नगर निगम पार्षद2008
नगर पालिका सभासद1597
नगर पंचायत सदस्य1283

निकाय चुनाव के इन नतीजों ने राज्य में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। प्रमुख पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

Share.
Leave A Reply