मानसून खत्म होने को है लेकिन बारिश रुकने का नाम नही ले रही । उत्तराखंड में लगातार खराब मौसम और बारिश की वजह से हालत काफी खराब है । कई सड़के , नेशनल हाईवे और घर खराब मौसम की चपेट में आ गए ।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिले बिग बॉस विनर एल्विश यादव । क्या एल्विश लेंगे पॉलिटिक्स में एंट्री? जानिए पूरी खबर ।
एक बार फिर खराब मौसम लोगो को डरा रहा है । देहरादून सहित तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट है । 20 और 21 अगस्त को लोगो को बारिश से थोड़ी राहत मिली लेकिन 22 अगस्त को प्रदेश में भरी बारिश के आसार है । इसी के साथ मौसम विभाग ने देहरादून , नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है ।
आने वाले कुछ दिन एक बार फिर प्रदेशवासियो पर भरी हो सकते है । सरकार लगातार सड़को और हाईवे के निर्माण में लगी हुई है लेकिन लगातार खराब मौसम प्रशासन के काम में रूकावटे डालता नजर आ रहा है ।