उत्तराखंड के स्थापना दिवस से पहले राज्य में समान नागरिक संहिता कानून (Uniform Civil Code Law) लागू होने जा रहा है। राष्ट्रपति की ओर से इस विधेयक को मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून बार एसोसिएशन के नए चैम्बरों के भवन के शिलान्यास के अवसर पर इस महत्वपूर्ण घोषणा की।
सरकार की पूरी भागीदारी से बनेगा बार चैम्बर
मुख्यमंत्री धामी ने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि नए चैम्बरों के निर्माण में राज्य सरकार की पूर्ण सहभागिता रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बार एसोसिएशन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा और मंजूरी मिलते ही निर्माण के लिए धनराशि की घोषणा की जाएगी।
न्यायिक मामलों में देरी पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने अदालतों में लंबित 1.30 लाख से अधिक मामलों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि न्याय मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए।
मानचित्र की स्वीकृति में आ रही देरी पर चर्चा
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू ने बताया कि वर्तमान में 4500 से अधिक अधिवक्ता एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग इस पेशे में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पांच बीघा जमीन पर बनाए जा रहे नए भवन के मानचित्र को शीघ्र स्वीकृत करवाने का आग्रह किया, जो फिलहाल एमडीडीए में लंबित है। इस अवसर पर जिला जज प्रेम सिंह खीमाल, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और कई वरिष्ठ अधिवक्ता व विधायक भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – देहरादून के पलटन बाजार में छेड़छाड़ की घटना के बाद व्यापारियों के विरोध में बाजार बंद, प्रशासन ने संभाली स्थिति